बनजारा शब्द का अर्थ क्या है?

बनजारा शब्द का अर्थ होता है बणज (अर्थात व्यापार ) करने वाला या व्यापारी।

एक स्थान से सामान ले जाकर दूसरे स्थान पर बेचना व्यापार का मुख्य अंग होता था। इस कारण कुछ व्यापारी घुमन्तु ही हो गए।

बणज शब्द संस्कृत वाणिज्य का अपभ्रंश है। यदि ध्यान ना दिया जाए इन दोनों शब्दों का सीधा रिश्ता जोड़ना सरल नहीं हैं।

पहले तो वाणिज्य का अपभ्रंश बणज हुआ, फिर अपभ्रंश से भी एक और शब्द बनजारा बना। जब बनजारा शब्द आया होगा तब तक बणज अपभ्रंश सामान्य चलन में आ चुका होगा।

इस प्रकार के अपभ्रंश विकसित और प्रचलित होने में कितना समय लगेगा? हिन्दी में ऐसे हजारों (या संभवतः लाखों) अपभ्रंश शब्द हैं जो अपने आप में ही एक इतिहास संजोए हुए हैं। और ये इतिहास अँग्रेजी गुलामी के कालखण्ड में बताए गए हिन्दी के इतिहास जैसा तो मुझे नहीं लगता। और गणमान्य पाश्चात्य विद्वानों द्वारा लिखे गए शब्द मूल विज्ञान साहित्यों के विश्लेषण जैसा भी नहीं लगता जिनको अक्षरशः सत्य मान लेने का भारतीय विद्वानों में प्रचलन है।

यदि अपभ्रंशों के आधार पर ही कुछ विश्लेषण हो तो हिन्दी भाषा की प्राचीनता और इसके विकास की जटिल यात्रा का आभास सहज ही होने लगता है।

3 Likes