पहले तो इस फल को मैंने ’नाशपति’ इस नाम से जाना है पर जब कोश में देखा तो पता चला की शब्द ’नाशपाती’ माना गया है.
शब्दसागर के अनुसार यह शब्द का मूल तुर्कीयभाषा से है और मॅक्ग्रॅगोर के ओक्स्फ़र्ड् कोश के अनुसार इसका मूल फ़ारसीभाष है । दोनो भाषा में pear का अनुवाद देखा तो वो कुछ अलग ही है ।
अगर किसी को इसकी व्युत्पत्ति की बेहतर जानकारी हो तो कृपया प्रकाश डालिये । धन्यवाद ।