जब चौपाल को प्रारम्भ किया था तब वह अमरकोश के अधीन एक उप-डोमेन था। उसका वेब पता चौपाल.अमरकोश.भारत था। यह पता प्रयोगात्मक रूप से कार्य को प्रारम्भ करने के लिए तो ठीक था किन्तु दार्घकाल के लिए नहीँ। चर्चा करने की वेबसाइट के लिए चौपाल.भारत या इससे मिलता-जुलता डोमेन नाम अधिक उचित रहता।
खोजने पर पता चला कि चौपाल.भारत पहले से ही किसी ने लिया हुआ है किन्तु उस पर कोई सक्रिय वेबसाइट नहीं थी। बहुत परिश्रम करने के पश्चात चौपाल.भारत डोमेन मिल ही गया। अब चौपाल अपने स्वयम् के डोमेन चौपाल.भारत पर उपलब्ध है। पुराने चौपाल के लिङ्क नए पते पर स्वतः अग्रेसित होने के कारण लेखकों एवम् पाठकों को किसी प्रकार असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस कार्य में अमित जी का बहुत सहयोग रहा।
चौपाल.भारत डोमेन को प्राप्त करना अपने-आप में एक कहानी है। कभी समय मिलने पर उसके बारे में अपना अनुभव साझा करुँगा।